
चार क्विंटल गांजा, 50 लाख रुपए कैश एवं हथियार बरामद
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई: पुलिस कप्तान विश्वजीत दयाल के निर्देश पर गुप्त सुचना के आधार पर सदर थाना छेत्र के चंदवारा गांव में किए गए छापामारी अभियान में जमुई पुलिस को तकरीबन 04 क्विंटल गांजा , 50 लाख रुपए नगदी सहित 02 पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद की गई है ।

सुत्रों के मुताबिक एस पी विश्वजीत दयाल को चंदवारा गांव स्थित एक घर में गांजा का एक बड़ा जखीरा रखे होने की सुचना मिलने के बाद उन्होंने अविलंब छापेमारी टीम का गठन करते हुए चंदवारा गांव स्थित बताये गये घरों की घेराबंदी कर कार्यवाई करते हुए तलाशी अभियान प्रारंभ की गई , जहां पर तलाशी के दौरान सभी सामान बरामद किया गया ।

बताया गया है कि बरामद नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगवानी पड़ी । पुलिस ने मौके से गृह स्वामी राजबली सिंह के पुत्र ऋषभ सिंह एवं गांजा सप्लाई करने आए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है ।
गिरफ्तार तस्करों में पहला समस्तीपुर एवं दुसरा मुजफ्फरपुर का रहने वाला बताया गया है । छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन जमुई , सदर थाना की पुलिस व जिला सुचना ईकाई की टीम शामिल थे ।




















