मवैशियों से भरा ट्रक को सोनो पुलिस ने जब्त करते हुए, चार तस्कर को किया गिरफ्तार

मवैशियों से भरा ट्रक को सोनो पुलिस ने जब्त करते हुए, चार तस्कर को किया गिरफ्तार
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई: गुप्त सुचना के आधार पर सोनो पुलिस ने 24 मवैशी ( गाय ) लेकर जा रहे एक ट्रक वाहन को जप्त करते हुए चार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है ।
गिरफ्तार मवैशी तस्कर बक्सर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना छेत्र के कुलहरिमा गांव निवासी ट्रक चालक संतोष यादव का पुत्र दीपक कुमार यादव , उप चालक जयकिशुन यादव का पुत्र राजगृह यादव एवं इसी जिले के रायपुर थाना छेत्र अंतर्गत बहुआरा गांव निवासी रामदयाल सिंह का पुत्र संतोष कुमार सिंह तथा झारखंड प्रदेश के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर गांव निवासी गौरख यादव का पुत्र मंजीत यादव शामिल है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि झाझा के रास्ते सोनो की ओर मवैशियों से भरा एक ट्रक गुजरने वाली है।
सुचना मिलते ही सोनो चोक पर वाहनों की जांच प्रारंभ कर दिया गया , तभी झाझा की ओर से आ रही ट्रक वाहन संख्या बी० आर० 44 जी० ए० 2368 की जांच करने पर मवैशियों से भरा मिला , जिसे जप्त कर चालक , उप चालक एवं मवैशी तस्करों को गिरफ्तार कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है ।




















