[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

आधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंकाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयां
Crime Newsअरवलबिहार

विधानसभा चुनाव मे हक अधिकार के लिये एकजुट हुये वैश्य अतिपिछड़ा समाज

विधानसभा चुनाव मे हक अधिकार के लिये एकजुट हुये वैश्य अतिपिछड़ा समाज

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल-वैश्य अति पिछड़ा एकता मंच के बैठक अरवल नगर के पुरानी अरवल में, एक निजी भवन में आयोजित किया गया | जिसकी अध्यक्षता सिद्धनाथ प्रसाद ने की तथा इसका संचालन पूर्व ज़िला पार्षद आनंद कुमार चन्द्रवंशी ने की।

बैठक में सर्वसम्मती से यह निर्णय हुआ की राजनीतिक दल अरवल जिले के किसी एक विधानसभा से वैश्य या अतिपिछड़ा समाज से आने वाले किसी योग्य व्यक्ति को चुनाव में उम्मीदवार बनाने के लिए, वैश्य अतिपिछड़ा एकता मंच मांग करेगी, साथ ही साथ जिले में एक भव्य ज़िला सम्मेलन करने का भी निर्णय लिया गया ।

वक्ताओं ने कहा कि आज़ादी के उपरांत, अरवल जिले में वैश्य या अतिपिछड़ा समाज को विधानसभा में कोई भी राजनीतिक दल मौका नहीं दिया है। जबकि वैश्य एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के आबादी 45% है । किसी भी चुनाव में यह समाज राजनीतिक दलों के सता में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है।

यह समाज के लोग राष्ट्र और राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण वोट देते आये हैं । लेकिन सता में एवं विपक्ष में रहने वाले, किसी भी महत्वपूर्ण राजनीतिक दल इस समाज के लोगो को, मौका नहीं दिया हैं |

इसबार यह समाज के लोग निर्णय लिया हैं की, हर हाल में महत्वपूर्ण राजनीतिक दलों से मिलकर, अपना भागीदारी सुनिश्चित करने का मांग करेगा। इस मौक़े पर ज़िला टीम का भी गठन किया गया | जिसका ज़िला प्रभारी जिला पार्षद सरस्वती देवी उर्फ़ ऋषि कला गुप्ता को बनाया गया |

वही सर्वसम्मती से अध्यक्ष आनंद कुमार चन्द्रवंशी बने, सचिव अंगद कुमार, संरक्षक सिद्धनाथ प्रसाद, संयोजक कामेश्वर ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय कुमार निषाद, अनिल स्वर्णकार एवं नरेश प्रसाद को बनाया गया, उपसचिव विमल ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता एवं चंदन खत्री को बनाया गया।

 संगठनमंत्री का दायित्व रिशु गुप्ता दिया गया, व्यवस्थापक के रूप में जय साहू एवं उदय खत्री, कार्यकारणी अध्यक्ष रामईश्वर साव, सोशल मिडिया प्रभारी प्रीतम कुमार एवं सोनू खत्री को बनाया गया | एकता मंच के महिला मोर्चा के गठन करते हुये मुन्नी चन्द्रवंशी को दायित्व दिया गया |

इस मौक़े पर डॉक्टर मंटू गुप्ता, शिव कुमार स्पन्दन ,दवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अरविन्द कुमार, मुकेश केशरी, श्याम साहू, रामचंद्र गुप्ता, राकेश रंजन शाह, भोलु साव, किशुनदेव साव, रवि केशरी, मुकेश मालाकर, मोनू जायसवाल, सुजीत चन्द्रवंशी, कुर्जी कुमार, विश्वजीत चन्द्रवंशी, भुनेश्वर प्रसाद, नागेद्र चन्द्रवंशी, अजय कुमार, विरेन्द्र चन्द्रवंशी, कृष्णा प्रसाद कानु, कौशल कुमार, संतोष चन्द्रवंशी, मनीष कुमार गुप्ता, कृष्ण कान्त गुप्ता, अजय चन्द्रवंशी, सुनील साहू, प्रदीप कुमार, अरुण कुमार, बिनोद प्रसाद, अनिल कुमार, छोटेलाल गुप्ता, नुनू भास्कर, दिनेश शर्मा, रामेश्वर गुप्ता , सिद्घनाथ साव, सोनू, संजीत ठाकुर, सत्येंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, सहित सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे |

Check Also
Close