जीविका के माध्यम से सरकार करेगी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त

जीविका के माध्यम से सरकार करेगी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ और 105 करोड़ की राशि के जीविका निधि में ट्रांसफर के मौके पर प्रखंड कार्यालय स्थित पर प्रशिक्षण भवन में जीविका दीदियों ने पीको प्रोजेक्टर के माध्यम से पीएम का लाइव प्रसारण सुना।
मौके पर पीएम ने जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कई योजनाओं के बारे में बताया। वही समारोह में मौजूद बीडीओ दीपक राम ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार हर महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 10000 की सहायता राशि दे रही है।
अगर वह महिला इस दस हजार रूपये से कुछ अच्छा कर रही है तो सरकार उन्हें आगे भी रुपया देकर और सशक्त बनायेगी।
इसके लिए महिलाओं को जीविका समूह से जुड़ना होगा। मौके पर जीविका बीपीएम सरफुन नेशा सहित जीविका के कर्मी और काफी सैकड़ो से ज्यादा संख्या में जीविका दीदियां मौजूद रहीं।




















