
बेएसा रोहतास के आह्वान पर कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
विक्रमगंज (रोहतास) बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) जिला इकाई रोहतास के आह्वान पर सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक के द्वारा बुधवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया गया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मो आदिल खान ने बताया की कार्यपालक सहायकों द्वारा कई वर्षों से विभिन्न पत्रों व साक्षात्कार के माध्यम से अपनी आधारभूत मांगों की पूर्ति हेतु सरकार के विभिन्न स्तरों पर पत्राचार कर लंबित मांगों की पूर्ति हेतु मांग पत्र समर्पित किया जाता रहा है परंतु उच्च स्तरीय आश्वासन के बावजूद आधारभूत लाभ प्राप्त नहीं हो सका है।
कार्यपालक सहायक बहुत आशा लगाकर बैठे थे कि विगत कई वर्षों से बिहार सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी नौकरी का लाभ व विगत 14-15 वर्षों से दे रहे सेवा को देखते हुए 15 अगस्त तक हमारे भविष्य को सुरक्षित करने का पत्र जारी हो जायेगा।
राज्य स्तरीय संघ के मांगों पर सरकार द्वारा नजरअंदाज करने के कारण कार्यपालक सहायकों के मनोदशा पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव से भी सरकार को अवगत कराया गया है। कार्यपालक सहायकों की मांगों पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण मजबूर होकर कार्यपालक सहायक ने आंदोलन का निर्णय लिया है।
बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी कार्यालय से कार्यपालक सहायकों के आधारभुत मांगों के सम्बन्ध में किये जा रहे सकारात्मक कार्यों के संदर्भ में प्राप्त सूचना के आलोक में संगठन के द्वारा प्रस्तावित आंदोलन को अगस्त माह तक के लिए स्थगित किया गया था।
परन्तु आंदोलन के स्थगन के दस दिन के पश्चात् भी कार्यपालक सहायकों को कोई फलाफल प्राप्त नही हुआ है, जिससे राज्य के सभी कार्यपालक सहायकों में आक्रोश व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि संघ के मांगों को सरकार द्वारा नजरअंदाज कर मांगो की पूर्ति के संबंध में अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण राज्य के विभिन्न विभागो में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने विवश होकर स्थगित किये गये आंदोलन को पुनः जारी रखने का निर्णय लेते हुए आंदोलन के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचानें का निर्णय लिया है।
बताते चलें की रोहतास के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक 3 सितंबर से काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं तथा 5 को जिला मुख्यालय में मशाल जुलुस व 7 सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
उक्त आंदोलन के उपरांत भी सरकार हमारी मांगों पर विचार नही करती है तो विवश होकर बिहार के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बिक्रमगंज मे कृष्णा मिश्रा, अभय सिंह, अखिलेश कुमार आदि ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया।




















