एस एस बी व चरका पत्थल पुलिस की बड़ी कामयाबी, नक्सली कमांडर चिराग दा का करीबी गिरफ्तार

एस एस बी व चरका पत्थल पुलिस की बड़ी कामयाबी, नक्सली कमांडर चिराग दा का करीबी गिरफ्तार
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
नक्सली कमांडर चिराग दा का दांया हाथ बुद्धन सोरेन को 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सी समवाय एवं चरका पत्थल थाना की पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गए विशेष छापामारी अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया है ।
गिरफ्तार नक्सली चरका पत्थल थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौन पंचायत स्थित ग्राम तेतरिया निवासी गेना सोरेन का 51 वर्षीय पुत्र बुद्धन सोरेन बताया गया है । नक्सली बुद्धन सोरेन पर चरका पत्थल थाना कांड संख्या 108 / 16 दिनांक 01 , 08 , 2016 धारा 147,148,149,341,323,379,504/ 120 बी भारतीय दंड विधान एवं 16,17,18,19,20, 21,22 उ० ए० पी० एक्ट दर्ज है ।
बताया गया है कि बिते 31 जुलाई 2016 को चरका पत्थल थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनी पत्थर गांव में सडक निर्माण के दौरान 20 से 25 हथियार बंद नक्सलियों ने एकजुट होकर आया और अपना दबदबा कायम रखने के लिए कार्य को प्रभावित करने के लिए सड़क निर्माण में लगे जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर को आग के हवाले कर दिया था ।
इस कांड में शामिल सभी लोग नक्सली कमांडर चिराग दा का सहयोगी बताया गया है । साथ ही गिरफ्तार नक्सली बुद्धन सोरेन चिराग दा का दांया हाथ कहे जाने वाले बहुत करीबी सहयोगी था । चरका पत्थल पुलिस को काफी दिनों से बुद्धन सोरेन की तलाश थी ।
गुप्त सुचना के आधार पर गुप्तचरों द्वारा पुलिस को यह सुचना मिली कि उपरोक्त कांड में वांछित नक्सली बुद्धन सोरेन कर्मा त्योहार मनाने के लिए अपने घर आने वाला है । इसकी जानकारी एस एस बी कमांडेंट श्री अनिल कुमार पठानियां एवं पुलिस कप्तान जमुई को दी गई ।
कमांडेंट श्री पठानियां एवं पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर कंपनी कमांडर श्री राजीव नयन कुमार एवं चरका पत्थल थाना अध्यक्ष श्री विशाल कुमार के द्वारा एक टीम का गठन कर तेतरिया गांव पहुंचे और सर्च अभियान चलाकर बुद्धन सोरेन को गिरफ्तार कर चरका पत्थल के केंप परिसर लाकर पुछताछ करने के पश्चात उसे चरका पत्थल थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया ।




















