
हक दो नहीं तो अधिकार लड़के लेंगे:- वैश्य अतिपिछड़ा समाज
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल जिले के महुअरी स्थित शिव शक्ति मैरेज हाॅल मे वैश्य- अति पिछड़ा एकता मंच के बैनर तले एक जिला स्तरीय बैठक सह वैश्य – अति पिछड़ा समाज मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसका अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष व पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने किया।
मंच का संचालन मंच के जय शाहू ने किया। वक्ताओ ने संबोधन में कहा की वोट प्रतिशत के हिसाब से वैश्य अति पिछड़ा समाज का वोट लगभग 45 प्रतिशत है यानि प्रत्येक विधानसभा मे एक लाख से उपर वोट है ।
जिले मे दो विधानसभा कुर्था और अरवल है, जिसमे यह दोनों समाज को आजादी से अब तक 78 साल बीतने के बाद भी कोई विधानसभा से, मुख्य राजनीतिक दलों से द्वारा टिकट नहीं दिया गया है जबकि यह दोनों समाज सरकार सता बनाने वाले दलों के साथ सहयोग किया है जैसे कांग्रेस राज के ज़माने में कांग्रेस को वहीं राज़द राज के समय लालू यादव के जिन्न बनकर साथ रहा है।
वहीं नीतीश कुमार के सुशासन लाने में वैश्य – अति पिछड़ा समाज का प्रमुखता से योगदान रहा है अब भी केंद्र मे नरेंद्र मोदी सरकार एवं बिहार में नीतीश सरकार बनाने में यह दोनों समाज का महत्वपूर्ण योगदान है और आज भी ईमानदारी पुर्वक देखा जाय तो वैश्य – अति पिछड़ा समाज का बहुत बड़ा भाग एनडीए गठबंधन के साथ है।
लिहाजा आज यह वैश्य – अति पिछड़ा समाज का जन समूह इस बैठक के माध्यम से सर्वसम्मती से एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेतागण से मांग करता है की अरवल जिले की किसी एक विधानसभा सीट पर वैश्य या अति पिछड़ा समाज के योग्य एवं स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट दी जाय।
यदि ऐसा नही हुआ तो वैश्य अति पिछड़ा एकता मंच के द्वारा यही मांग राजद गठबंधन के शीर्ष नेतागण से दोहराया जाएगा यदि फिर भी दोनो गठबंधन वैश्य अति पिछड़ा समाज का हक नहीं दिया तो जिले के एक सीट पर वैश्य तथा दूसरे सीट पर अतिपिछड़ा समाज के योग्य एवं स्थानीय कार्यकर्ता को वैश्य अति पिछड़ा एकता मंच चुनाव मे उतारेगा।

इस बैठक मुख्य संबोधनकर्ता सिद्घनाथ प्रसाद गुप्ता, ज्योति रंजन कुमार, डॉ मंटू मल्होत्रा गुप्ता , मुन्नी चंद्रवंशी, कृष्णा प्रसाद, कामेश्वर ठाकुर, अनिल स्वर्णकार, नरेश प्रसाद को विमल ठाकुर, प्रेम कुमार, चंदन खत्री, उदय खत्री, रामईश्वर साव, प्रीतम कुमार मुकेश केशरी, श्याम साहू, मुकेश मालाकर, मोनू जायसवाल, सुजीत चन्द्रवंशी, कुर्जी कुमार, अमीत चन्द्रवंशी, भुनेश्वर प्रसाद, नागेद्र चन्द्रवंशी, राजदेव चन्द्रवंशी, कृष्णा प्रसाद कानु, कौशल कुमार, संतोष चन्द्रवंशी, मनीष कुमार गुप्ता, नंदकिशोर चन्द्रवंशी, रामविलास साव, संजीवन गांधी, सत्येंद्र शर्मा, सहित सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे |




















