
धार्मिक आयोजन समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है:- राजेंद्र सिंह
दिनारा में तीन दिवसीय राम कथा का हुआ शुभारंभ।
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दिनारा ( रोहतास): परम पूज्य रामानंदाचार्य नरेन्द्राचार्य जी की दिव्य प्रेरणा एवं आशीर्वाद से, भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में दिनारा में तीन दिवसीय श्रीकथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर आयोजित कलश यात्रा दिनारा नहर से प्रारंभ होकर दिनारा बाजार होते हुए बलदेव हाई स्कूल प्रांगण स्थित कथा मण्डप तक पहुँची। कलश यात्रा में ग्रामवासी, श्रद्धालु बंधु-बहनें, महिलाएँ एवं बालक-बालिकाओं की विराट उपस्थिति रही, जिसने इसे भक्ति, आस्था और सांस्कृतिक एकता के अद्वितीय उत्सव में परिवर्तित कर दिया।
श्रीकथा ज्ञान यज्ञ का वचन आचार्य श्री रोहित मोडे जी के मुखारविंद से प्रारंभ हुआ। शुभ अवसर पर पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए राजेंद्र सिंह जी ने कहा कि –
“ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं। आस्था और संस्कृति का यह संगम सामाजिक सौहार्द को और भी सुदृढ़ करता है।”

उन्होंने सभी श्रद्धालुजनों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं दिनारा विधानसभा की उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
जहाँ भाजपा नेत्री पुष्पा चौहान,आरके इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अनिल कुमार समाजसेविका कांति सिंह , महेन्द्र तिवारी, उपेन्द्र ओझा, मनीष पांडे, अनीष सिंह, विकाश गुप्ता, हरदयानंद कुशवाहा, अमृता चौधरी, बैलिस्टर सिंह, संतोष शर्मा, रिंकू पांडे,ज्वाला सिंह, सुभाष राय, सुरेन्द्र तिवारी, अभिषेक सिंह हिंदू, सतेन्द्र कुमार, अमित सिंह सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।




















