[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

अरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
बिहारराज्यरोहतास

आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा, थीम है ‘स्वच्छोत्सव’; डीएम बोलीं- सभी की भागीदारी होगी

आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा, थीम है ‘स्वच्छोत्सव’; डीएम बोलीं- सभी की भागीदारी होगी

रोहतास संवाददाता रोहित कुमार की रिपोर्ट 

रोहतास जिले में आंदोलन के रूप में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसे लेकर डीएम उदिता सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक में कई निर्देश जारी की। कहा कि इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा 2025 का आयोजन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक मनाया जाएगा, जिसका थीम स्वच्छोत्सव है।

कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन आंदोलन के रूप में स्वच्छता को बढ़ावा देना, नागरिकों, संस्थानों और प्रशासन के सभी स्तरों की भागीदारी सुनिश्चित करना, संपूर्ण स्वच्छता के स्थायित्व की दिशा में सामूहिक प्रयास करना है। कहा लक्षित स्वच्छता इकाई की पहचान व सफाई द्वारा रूपांतरण किया जाएगा।

सार्वजनिक स्थलों की सफाई करायी जाएगी। स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन कर स्वच्छता कर्मियों की स्वास्थ्य परीक्षण व सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। स्वच्छ व हरित उत्सवों के तहत पूजा व उत्सवों को प्लास्टिक मुक्त व शून्य अपशिष्ट बनाने पर बल दिया जाएगा।

स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता के लिए अभियानों के साथ आमलोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। स्थानीय कलाकारों व युवाओं द्वारा स्वच्छता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता रंगोली, स्वच्छता चैंपियन सम्मान समारोह, श्रमदान इत्यादि किए जाएंगे।

कहा नवरात्र पूजा पंडालों व मंदिरों, मेला परिसर व अन्य उत्सवों में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर रोकथाम, स्वच्छ, हरित, कचरा विहीन उत्सव आयोजन करने के लिए पूजा समितियों को निर्देश व उत्प्रेरण करना है। दीपावली व छठ तक इसका विस्तारीकरण किया जाएगा।

स्वच्छता गतिविधियों के केंद्र बिंदु के रूप में स्थापित कर स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया जाएगा। लोगों को एक दीया स्वच्छता के नाम जलाने के लिए उत्प्रेरित किया जाएगा। कहा 25 सितम्बर को राष्ट्रव्यापी एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान का आयोजन किया जायेगा।

जीविका समुदाय आधारित संगठनों में आयोजित बैठकों में संपूर्ण स्वच्छता संबंधित आदतें यथा शौचालय का नियमित उपयोग, हाथ धुलाई, घर में सूखा-गीला कचरा अलग-अलग करना, गीला कचरा व घर से निकलने वाले धूसर का उचित निष्पादन, उपयोगिता शुल्क देने इत्यादि पर चर्चा की जाएगी।

स्थानीय अभिनेता, सेलिब्रिटी, लोक गायक-गायिकाओं, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अभियान से जोड़ना व इनके स्वच्छता संदेशों के वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करने को कहा गया है।

वहीं, दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन कर स्वच्छता ही सेवा 2025 तथा गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने में योगदान करने वालों को सम्मानित किया जायेगा।

Check Also
Close