[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईबिहारराज्य

धूमधाम से मनाया गया पेरियार साहब का जयंती

धूमधाम से मनाया गया पेरियार साहब का जयंती

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा अखिल भारतीय अंबेडकर कल्याण संघ के तत्वाधान में ई. वी. रामासामी पेरियार का जन्म दिवस नोखा के नीलकमल हाल में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार चक्रवर्ती ने किया और मंच संचालक इंजीनियर विशाल कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन काराकाट के लोकप्रिय सांसद राजाराम सिंह ने किया।

राजा राम सिंह ने बताया कि पेरियार साहब ईश्वर में विश्वास नहीं रखते थे और वे द्रविड़ आंदोलन के बहुत बड़े नेता थे. महिलाओं, अछूतों और समाज के वंचित वर्गों के लिए वे काफी संघर्ष किये. मंदिर प्रवेश के लिए उन्होंने अछूतों के खातिर आंदोलन किया।

रामास्वामी पेरियार बहुत बड़े समाज सुधारक थे जो छुआछूत उच्च नीच भेदभाव का विरोध करते थे. समाज में गैर बराबरी के विरोध और महिलाओं को उचित स्थान दिलाने के लिए वह हमेशा संघर्ष करते रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और नोखा के विधायक अनीता देवी ने बताया की पेरियार हमारे पूर्वज हैं और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर के ही हमारा समाज प्रगति के पथ पर जाएगा।

अंधविश्वास और पाखंड से समाज को मुक्ति दिलाई जा सकती है. यदि समाज को मुख्य धारा में लाना है तो उनके विचार को अमल में लाना होगा।

उन्होंने बताया की हमारा मुक्ति का मार्ग मंदिर नहीं विद्यालय है आपको धार्मिक किताबों के साथ-साथ संविधान को अवश्य पढ़ाना चाहिए. संविधान हमारा अधिकार दिलाता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट स्थिति के रूप में उपस्थित अरवल के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह ने बताया कि धर्म एक मकर जाल है जो आपको मानसिक गुलाम बनाता है और विज्ञान से दूर करता है. प्रगतिशील समाज को हमेशा विज्ञान का साथ देना चाहिए. विज्ञान के बिना जीवन में कुछ भी संभव नहीं है।

तार्किक जीवन मनुष्य को प्रगति के पद पर ले जाता है. कामरेड अशोक बैठा ने बताया कि यदि विज्ञान नहीं रहेगा तो मनुष्य नंगा हो जाएगा हमारे पास जो भी संसाधन है वह सब विज्ञान का है।

कपड़ा चश्मा मोबाइल टीवी यह सारा चीज विज्ञान का है इसमें धर्म का इसमें कोई योगदान नहीं है. इसलिए हमें विज्ञान के पथ पर चलना चाहिए।

भाजपा नेता मंटू यादव ने बताया कि हमें पाखंडवाद से दूर रहना चाहिए तभी हमारे बहुजन समाज का कल्याण संभव है अथवा हम मनुवादी लोगों के गुलाम रहेंगे. मनुवाद हमें मानसिक गुलाम बनाता है।

लोहिया विचार मंच के संयोजक संजय सिंह ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण मिलना चाहिए और कॉलेजियम सिस्टम को खत्म करना चाहिए तो ही इस देश के वंचितों का उद्धार होगा।

कार्यक्रम में जेपी सेनानी वशिष्ठ सिंह, तेज प्रताप यादव, सुग्रीव यादव, संतोष पासवान, परमहंस कुमार, अशोक पासवान राहुल कुमार, प्रेम प्रकाश चंद्रवंशी धर्मेंद्र कुमार अनिल कुमार उर्फ चुन्नू संजय कुमार उर्फ जी, शिवजी यादव, नगीना सिंह, नैना देवी, किरण देवी, राजो देवी, ज्योति देवी, चन्द्रावती कुंवर , चन्दा देवी आदि उपस्थित थे।

Check Also
Close