
वास्तुकार इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा की बटिया में धूमधाम से हुई पुजा
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
हर साल की भॉति इस वर्ष भी सोनो प्रखंड के बटिया बाजार निवासी समाज सेवी लल्लु प्रसाद बरनवाल के निवास स्थान पर लोह शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पुजा को लेकर बिशाल मुर्ति स्थापित किया गया । बुधवार की शाम विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही उनकी मुर्ति स्थापित की गई ।
पुजा को देखने बड़ी संख्या में आये लोगों ने घंटों तक बाबा विश्वकर्मा की पुजा की समाप्ति तक डटे रहे । तत्पश्चात विधिवत आरती की गई एवं उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण किया गया ।
भगवान विश्वकर्मा की पुजा को लेकर स्थापित मुर्ति के लिए बनाये गये पंडाल को सुसज्जित तरिके से रंग बिरंगी लाइटिंग के साथ सजाया गया ।
साथ ही भगवान विश्वकर्मा की गाये जा रहे गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा । गुरुवार को मुर्ति विसर्जन के दौरान भक्ति गीतों पर झूमते हुए बड़ी संख्या में लोग साथ साथ चल रहे थे ।

विश्वकर्मा पूजा हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार है , एवं भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर माना गया है । जिस कारण इनकी पूजा पुरी दुनिया में धुमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ किया जाता है ।
ज्ञात हो कि भगवान विश्वकर्मा की पुजा को लेकर कारीगरों , शिल्पकारों ओर व्यवसाई वर्ग के लोगों ने अपनी अपनी औजारों ओर मशीनों की पुजा करते हुए कारोबार में तरक्की और सफलता प्राप्ति की कामना की ।




















