
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 से पहले सीतामढ़ी में चुनाव प्रशिक्षण जारी
सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा निर्वाचन 2015 को लेकर सीतामढ़ी के प्रशिक्षण कोषांग द्वारा DAV पब्लिक स्कूल में 10 सितंबर 2015 से चुनावी प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। यहां 20 कमरों में प्रतिदिन दो पालियों में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
इस प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी शामिल होकर आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रत्येक कमरे में 50-50 कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सभी कमरों में मास्टर ट्रेनर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण स्वयं प्रथम कोषांग पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी मो. यूनुस अंसारी कर रहे हैं। उन्होंने सभी कक्षों का दौरा कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता और अनुशासन की समीक्षा की।
प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनरों में प्रमुख रूप से एस.एन. झा (APO), आलोक कुमार, आनंद राज, पंकज कुमार, विपिन प्रसाद, मोहम्मद अनसुर्रहमान आज़ाद, अरुण कुमार सहित दर्जनों प्रशिक्षक शामिल हैं। सभी मास्टर ट्रेनर निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों से कर्मियों को अवगत करा रहे हैं।
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत यह प्रशिक्षण कर्मियों को उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहा है।




















