
दुर्गा पूजा के अष्टमी पर भारतीय पवन दल कमेटी, रामडीहरा द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ था आयोजन
रोहतास जिला ब्यूरो रोहित कुमार की रिपोर्ट
तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के हुरका पंचायत अंतर्गत रामडीहरा गांव में अष्टमी के पावन अवसर पर भारतीय पवन दल कमेटी की ओर से एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे गांव में उल्लास और भक्तिमय वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ सासाराम के वर्तमान राजद विधायक राजेश कुमार गुप्ता, हुरका पंचायत के समाजसेवी एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, तथा सर्वजन कल्याण संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों ने माँ दुर्गा के समक्ष आशीर्वाद लिया और आयोजन समिति की इस पहल की सराहना की।

मंच पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियाँ दी गईं। देवी गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। वहीं, बच्चों और युवाओं ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं।
गांववासियों की भारी भीड़ ने पूरे उत्साह और जोश के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी देर रात तक इस सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन समाज में भाईचारा, सद्भाव और अपनी परंपरा को जीवित रखने का कार्य करते हैं। साथ ही, यह नई पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने का एक माध्यम भी है।
भारतीय पवन दल कमेटी, रामडीहरा के सदस्यों ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर हर वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, ताकि समाज में धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना भी बनी रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में कमेटी के पदाधिकारियों एवं गांव के युवाओं का विशेष योगदान रहा।




















