
मतदाता जागरूकता को लेकर नोखा नगर परिषद के सभागार में लिया गया शपथ
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति तभी प्रकट होती है जब प्रत्येक नागरिक निर्भीक होकर मतदान करता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग, विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाता, लोकतंत्र के भविष्य के आधार स्तंभ हैं। उन्हें सक्रिय रूप से मतदाता बनने एवं अन्य लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने की आवश्यकता है।
विडियो शैफाली ने कहा कि निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रत्येक नागरिक तक मतदान के महत्व की जानकारी पहुचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। प्रखंडों एवं पंचायतों में विशेष जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि हर मतदाता अपनी भूमिका को समझे।

सभी प्रतिभागियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए सामूहिक शपथ दिलाई गई। बिना भय और लोभ लालच के मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान सीटी मैनेजर प्रवीण कुमार ओझा, ब्रांड एंबेसडर राजेन्द्र सिंह, स्वच्छता प्रभारी नेहा प्रसाद,बीपीएम रविकांत शर्मा, सत्यनारायण प्रसाद, संजय कुमार, सहित कई लोग उपस्थित रहे।




















