
एन डी समर्थित उम्मीदवार आलोक सिंह नामांकन पत्र किया दाखिल
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दिनारा ( रोहतास) 210 दिनारा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित प्रत्याशी आलोक सिंह ने शुक्रवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया । वे एलआरडीसी कक्ष में जाकर निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता संतोष कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।
नामांकन के बाद जैसे ही आलोक सिंह बाहर निकले,समर्थकों में जोश उमड़ पड़ा । जगह-जगह फूल- मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया । समर्थकों ने आलोक सिंह जिंदाबाद और एनडीए फिर से के नारों से गुंजायमान कर दिया ।
इस अवसर पर एनडीए प्रत्याशी आलोक सिंह ने कहा कि जनता का विकास और क्षेत्र की समृद्धि ही हमारा संकल्प है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास की लहर चली है,उसे आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है।
जनता ने हमेशा एनडीए पर भरोसा किया है और इस बार भी विकास के नाम पर भारी बहुमत से हमें विजयी बनाएगी । उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य दिनारा विधानसभा को शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क और रोजगार के क्षेत्र में एक आदर्श क्षेत्र बनाना है ।
जनता के सहयोग से हम इस लक्ष्य को जरूर पूरा करेंगे। नामांकन के मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे । पूरे कार्यक्रम में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला ।




















