
रालोजपा युवा नेता यशराज पासवान उर्फ़ मुस्कान ने अलौली विधान सभा क्षेत्र से किया नामांकन
रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस भी नामांकन के समय रहे मौजूद
खुली व सुसज्जित जीप पर सवार हो काफिले में चलकर किया लोगों का अभिवादन
रिपोर्ट अरविंद वर्मा
खगड़िया। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस की मौजूदगी में उनके पुत्र युवा नेता यशराज पासवान उर्फ़ मुस्कान ने रालोजपा पार्टी की तरफ से अलौली विधान सभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन सदर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया।
नामांकन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यशराज पासवान उर्फ़ मुस्कान ने कहा अलौली मेरा पैतृक घर है जहां से मेरे बड़े पापा दिवंगत रामविलास पासवान, पापा पशुपति कुमार पारस ने वर्षों प्रतिनिधित्व कर जनता की सेवा किए। अब मैं उनलोगों के पद चिन्हों पर चल कर अलौली कि जनता का सेवा करुंगा उनकी आवाज को विधान सभा तक पहुंचाऊंगा।
आगे उन्होंने कहा आज मैंने नामांकन किया, जिसमें नौजवान, बूढ़े बुजुर्गों और महिलाओं का मुझे ढेर सारा आशीर्वाद मिला और आगे भी मिलता रहेगा ऐसा मेरा विश्वास है। यशराज पासवान उर्फ़ मुस्कान का काफिला विद्याधार स्थित यशराज होटल से चला जो सदर अनुमंडल कार्यालय तक गया।
खुली सुसज्जित जीप पर सवार यशराज पासवान उर्फ़ मुस्कान लोगों हाथ जोड़कर आशीर्वाद प्राप्त करते रहे। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस भी यशराज पासवान उर्फ़ मुस्कान के काफिले के साथ साथ चले।

युवाओं की टोली का नेतृत्व शहरबन्नी, अलौली के युवा नेता कृष्ण कुमार पासवान उर्फ़ दिलखुश, रालोजपा के ज़िला अध्यक्ष शिव राज यादव, पूर्व ज़िला अध्यक्ष संजय यादव, मोo मासूम, रामानंद यादव, राजेश यादव, बालकृष्ण यादव, अरविन्द पासवान, दासो पासवान, सुनैना शर्मा वीरेश्वर सिंह, रंजीत कुमार, तथा सहित सैकड़ों शुभचिंतक मौजूद रहे।




















