[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
बिहारराज्यसीतामढ़ी

राजद ने अपने जुझारु महिला नेत्री को टिकट नहीं देकर बिहार में फैलाया गलत संदेश

राजद ने अपने जुझारु महिला नेत्री को टिकट नहीं देकर बिहार में फैलाया गलत संदेश

कलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने कलवार समाज से की अपील रितु जायसवाल को परिहार में तन, मन और धन से करें सहयोग

रिपोर्ट इंदु प्रभा

सीतामढ़ी। राजद की फायर ब्रांड नेत्री रितु जायसवाल ने परिहार विधान सभा क्षेत्र में चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र की जनता से जुड़ी रही, लोगों के दुःख दर्द में हाथ बंटाती रही।

बावजूद इसके राजद के सुप्रीमो ने रितु जायसवाल की आस पर पानी फेर दिया और पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले को पुरस्कार स्वरूप टिकट दे दिया ।

रितु जायसवाल को टिकट नहीं देना, राजद द्वारा बिहार के कलवार समाज के साथ धोखा देने जैसा है। टिकट देना फिर वापस लेने का भी खेल खूब खेला गया। उक्त बातें कलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही।

आगे उन्होंने कहा बिहार में रितु जायसवाल अपने कार्य कलापों से कलवार समाज के बीच ही नहीं गरीब, पिछड़े, अत्यंत पिछड़े, शोषित एवं दलित समाज के बीच भी काफी लोकप्रिय रही हैं। परिहार विधान सभा क्षेत्र के चप्पे चप्पे से अवगत हैं। मात्र कुछ सौ मतों से चुनाव पिछली बार हारी थी, फिर भी समाज के बीच रहीं।

आगे डॉ वर्मा ने कहा रितु जायसवाल से हर पार्टी के बरसाती मेढ़क की तरह नेतागिरी करने वालों को सीख लेनी चाहिए। रितु जायसवाल के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय स्वागत योग्य है।

डॉ अरविन्द वर्मा ने बिहार के तमाम कलवार बंधुओं से आग्रह है कि इस विषम परिस्थिति में परिहार जाकर ऋतु जायसवाल का आवश्यक सहयोग तन, मन और धन से सहयोग करें ताकि रितु जायसवाल रिकॉर्ड मतों से विजय श्री हासिल कर विधान सभा पहुंच सके।

Check Also
Close