
नामांकन रद्द होने पर रीगा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राम आशीष राय ने लगाया चुनाव आरोप
रिपोर्ट सुजीत कुमार
सीतामढ़ी: रीगा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले भाजपा के नेता राम आशीष राय ने अपनी नामांकन पत्र को रद्द होने वाले मेरे सवाल पर उन्होंने बताया कि इसमें कोई साजिश हैं, हमने इसको लेकर चुनाव आयोग के जिला मजिस्ट्रेट को अपील किया है, देखिए क्या होता हैं।
1. आपका नामांकन रद्द हुआ है, इसमें क्या कारण बताया गया है?
ज़बाब: मैं अपनी नामांकन पत्र में लिखा था बिजली बिल इतना (रकम) मुझपर बाकी हैं। इसे ही कारण बताया गया है, जबकि बिजली बिल सरकारी बिल नहीं है, ये किसी कंपनी का बिल हैं।
2. इसे सुधारने के लिए कोई विधागीय नोटिस मिला आपको?
ज़बाब: नहीं मुझे सुधारने के लिए कोई सूचना या नोटिस नहीं दिया गया।
3. अब आगे क्या करेंगे?
ज़बाब: हमने जिला निर्वाचन आयोग को अपील किया है देखिए अब क्या होता हैं।
4. नामांकन रद्द होने से आपका प्रशंसक हताश है, उन्हें क्या कहेंगे?
ज़बाब: धैर्य बनाए रखें प्रयास जारी हैं।
5. आपको क्या लगता है ये कोई साजिश हैं?
ज़बाब: बिल्कुल साज़िश हो सकता हैं।
नोट: ये सभी बाते चैनल के प्रधान संपादक सुजीत कुमार और राम आशीष राय जी के द्वारा फोन कॉल पर किया गया है।




















