पुलिस प्रेक्षक एवं सामान्य प्रेक्षक ने की ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों की समीक्षा

पुलिस प्रेक्षक एवं सामान्य प्रेक्षक ने की ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों की समीक्षा
रिपोर्ट सुजीत कुमार
मोतिहारी: भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक एवं 21-ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में निर्वाची पदाधिकारी ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री साकेत कुमार की उपस्थिति में ढाका विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र की तैयारी की समीक्षा अनुमंडल सभागार ढाका में की गई।
समीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 21-ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 335513 मतदाता है जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 178271 एवं महिला मतदाता की संख्या 157233 है। इसमें थर्ड जेंडर भी 09 है।
उन्होंने कहा कि ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने के लिए कुल 381 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जो 160 लोकेशंस पर स्थित है।

मतदान को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 43 सेक्टर पदाधिकारी एवं 43 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति की गई है। फ्लाइंग स्क्वाड की चार टीम एवं स्टेटिक सर्विलांस की 03 टीम प्रति नियुक्त है। इसके अतिरिक्त एक एक्साइज टीम की भी प्रतिनियुक्त की गई है एवं सभी टीमों के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं।
ढाका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 13 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था जिसमें से दो अभ्यर्थियों के नामांकन को स्क्रुटनी के दौरान रद्द किया गया है एवं एक अभ्यर्थी के द्वारा अपना नाम वापस लिया गया है। वर्तमान में ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 10 निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या है।
ढाका विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर वेव कास्टिंग की व्यवस्था कराई जाएगी एवं सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मतदान केंद्र अधिकतम 1200 मतदाता की संख्या के आधार पर बनाए गए हैं।
सभी मतदान कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण जिला स्तर पर दे दिया गया है एवं द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के लिए आगामी 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है।
प्रेक्षक गण द्वारा डिस्पैच सेंटर की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि ढाका विधानसभा क्षेत्र के लिए ढाका उच्च विद्यालय में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है वहीं पर ईवीएम प्रोटोकॉल के अनुसार ईवीएम अभिरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है एवं वहां पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं स्थापित कर दी गई हैं।
इस अवसर पर ढाका विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित अन्य सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।




















