
गोवर्धन पूजा पर लोहराडीह में हुआ भव्य दंगल प्रतियोगिता
जिले के कई नामचीन पहलवानों ने दिखाया दमखम
तिलौथू (रोहतास)। तिलौथू प्रखंड के लोहराडीह गाँव में शुक्रवार को गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर यदुवंशी सेना अध्यक्ष / समाज सेवी ( धीरेंद्र यादव ) के द्वारा भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ और उत्साह के बीच रोमांचक मुकाबले संपन्न हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सासाराम विधानसभा के राजद प्रत्याशी सत्येंद्र शाह की पत्नी ने परंपरागत विधि-विधान से किया। मंच संचालन नंदन कुमार ने किया। वहीं रेफरी की जिम्मेदारी आशुतोष कुमार एवं फिजिकल अकादमी के संचालक सरोज यादव ने निभाई।
दंगल में यूपी/बिहार और जिले के 30 जोड़ी दिग्गज पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला और शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।
मुकाबलों के उपरांत सासाराम विधानसभा के बसपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने विजयी पहलवानों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर बिजेंद्र यादव, अंजीत यादव, करण यादव, कुश यादव, जवाहर यादव, रवि यादव, अरुण सर, विकास यादव, प्रिंस यादव, छोटू यादव, भुलू यादव, राजन यादव, शुभम यादव, अमन यादव, बीटू यादव, योगेंद्र कुशवाहा, प्रभु यादव, अविनाश यादव, सिकेंद्र यादव, प्रेम यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पहलवानों को मंच मिलता है और युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ता है।




















