
डीएम एवं एसपी ने नगर क्षेत्र के छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डे एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन ने आज संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों की इस संयुक्त टीम ने बरियारपुर, लखनदेई पुल (मेहसौल चौक), लखनदेई पुल (कारगिल चौक), खरका घाट, पुनौरा मंदिर घाट, डुमरा स्थित लखनदेई नदी घाट सहित अन्य प्रमुख छठ घाटों का भ्रमण किया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं एवं व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि घाटों की सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, अस्थायी शौचालय, चेंजिंग रूम, वॉच टावर, मेडिकल टीम, नियंत्रण कक्ष, गश्ती दल एवं वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था समय पर पूर्ण कर ली जाए।
जिलाधिकारी श्री पाण्डे ने कहा कि सूर्योपासना के इस महापर्व छठ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए भीड़-प्रबंधन एवं विधि-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि एसडीआरएफ की तैनाती एवं अन्य सुरक्षा उपायों के साथ सतत निगरानी रखी जाए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री आनंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरा सहित संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।




















