
सज धज कर तैयार हुआ सूर्यमठ, पहला अर्घ्य आज
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में तैयारी का कार्य अब पूर्ण हो गया है। श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य देव की आराधना के इस पावन पर्व के लिए घाटों की सफाई, सजावट और वेदी निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है।
प्रखंड के सबसे पुराना सूर्य मठ पंच मंदिर सज धज कर तैयार हैं। आज पहला अर्घ्य देगे छठ वर्ती। पूरा क्षेत्र छठ गीतों की गूंज और भक्ति के रंग में रंग गया है। सूर्योपासना का यह पर्व पूरे प्रखंड में आस्था, उमंग और एकता का संदेश बिखेर रहा है।




















