[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यरोहतास

धर्मेंद्र चौधरी ने छठ व्रतियों के बीच किया फल एवं पूजन समग्री का वितरण, बीस वर्षों से कर रहे है छठ व्रतियों का सेवा

धर्मेंद्र चौधरी ने छठ व्रतियों के बीच किया फल एवं पूजन समग्री का वितरण, बीस वर्षों से कर रहे है छठ व्रतियों का सेवा

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ ( रोहतास): नगर पंचायत कोआथ के चेयरमैन धर्मेंद्र चौधरी की ओर से रविवार को कोआथ बाजार , दावथ, मलियाबाग सेमरी, गंजभंडसरा और सूर्यपुरा में सैकड़ो छठ व्रतधारियों के बीच नि:शुल्क ईख,फल और प्रसाद का वितरण किया गया। व्रतियों द्वारा सामूहिक छठ गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा- छठ व्रतधारियों के बीच सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। वे बड़े सौभाग्यशाली होते हैं, जिन्हें सेवा करने का शुभ अवसर छठी मईया प्रदान करती हैं।

मैं बीस वर्षों से छठ व्रतियों के बीच निःशुल्क ,फल एवं पूजन सामग्री का वितरण कर रहा हूं। लोक आस्था के महा पर्व पर उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि इस महापर्व को शांतिपूर्वक और सौहादपूर्ण तरीके से मनाईए।

मौके पर,मुन्ना पटेल,राकेश पटेल,कपिल पासवान,सोनू पाण्डेय,राजेश पटेल,बीरू चौधरी, मनीष पटेल, जोकर चंद्रवंशी, कमलेश चंद्रवंशी, सोनू, मोनू, सूरज, आजाद, मुख्तार सहित कई लोग मौजूद थे।

Check Also
Close