
“अगर मौका मिला तो रीगा को अनुमंडल बनवाकर दिखाऊंगा”:— अमित कुमार टुन्ना
“रीगा की धरती को बाहरियों से बचाना है”
“रीगा की इज़्ज़त और आत्मसम्मान को किसी बाहरी के कदमों में गिरवी नहीं रखने देंगे”
रीगा, 28 अक्तूबर 2025 — आज दोपहर 3 बजे रीगा विधानसभा के महागठबंधन के चुनावी कार्यालयों का शुभारम्भ हुआ। मुख्य उद्घाटन स्टेशन रोड, रीगा मिल बाजार के पास वीरेंद्र प्रसाद जी के मकान में कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना ने किया।
उद्घाटन के मौके पर अमित कुमार टुन्ना ने सीधा संदेश देते हुए कहा —
“रीगा को बाहरियों से मुक्त कराने का समय आ गया है। रीगा के बेटे का रीगा की जनता को वादा है कि वह हमेशा की तरह आपके सुख-दुख में खड़ा रहेगा।”
उन्होंने स्पष्ट होकर जनता से आह्वान किया कि रीगा को बाहरी हस्तक्षेप से बचाने के लिए वे साथ आएं और रीगा के स्वर को एक सशक्त वास्तविकता में बदलें। टुन्ना ने अपने संदेश में दोहराया —
“अगर रीगा की जनता रीगा के बेटे को मौका देती है तो मैं इस कार्यकाल में रीगा को अनुमंडल बनाने की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ूँगा। और आप सभी को पता है कि टुन्ना जो कहता है सो करके दिखाता है।”
यह उद्घाटन सिर्फ़ किसी कार्यालय की दीवारें खड़ी करने का आयोजन नहीं था — यह जनता के विश्वास, रीगा के बेटे के संकल्प और महागठबंधन की उस यात्रा का आरम्भ था जिसका उद्देश्य स्थानीय इज्ज़त और अधिकारों की रक्षा करना है।
अमित कुमार टुन्ना ने कहा कि वे रीगा के लोगों के साथ मिलकर उस राजनीतिक संस्कृति को बदलेंगे जिनमें बाहरी हितसाधकों को स्थानीय हितों पर प्राथमिकता मिलती रही है।
अमित कुमार टुन्ना ने अपनी बात स्पष्ट शब्दों में रखी — रीगा की प्राथमिकता अब विकास, पारदर्शिता और स्थानीय स्वामित्व होगी; और रीगा की इज़्ज़त और आत्मसम्मान को किसी बाहरी के कदमों में गिरवी नहीं रखा जाएगा।
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे हर घर पहुँचेँ, हर बूथ पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएँ और यह संदेश फैलाएँ कि अब बदलाव अनिवार्य है — “रीगा बोले — अबकी बार, रीगा के बेटे और जनता की सरकार!”
उद्घाटनकर्ता प्रखंड अध्यक्ष राजद अनूठा लाल पंडित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जयकिशोर यादव ने की। मंच का संचालन शिवशंकर मंडल ने किया।
रीगा प्रखंड में चुनावी कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस रीगा प्रखंड अध्यक्ष चुन्नू सिंह, प्रमोद सहनी, हरेंद्र दास, मुखिया विजय राय, नन्हें अंसारी, पलटन महतो, शंभू पासवान, उमेश पटेल, केशव मिश्रा उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अन्य कार्यालयों का उद्घाटन भी किया गया — सुप्पी (सुप्पी पेट्रोल पंप के समीप) में श्री लक्ष्मी प्रसाद यादव, बैरगनिया (देश रत्न राजेंद्र आश्रम) में श्री रकटू प्रसाद (अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी, सीतामढ़ी) और ग्रामीण कार्यालय — पताही पंचायत में श्री उदय प्रताप।




















