
एनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयां
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): प्रखंड मुख्यालय दावथ के मुख्य बाजार में शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद एनडीए के प्रचंड जीत पर समर्थकों ने मिठाइयां बांटी और एक दूसरों को अबीर गुलाल लगाकर बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनने पर एक दूसरे को बधाई दी। मौके पर भाजपा, जदयू, लोजपा आर, हम और आर एल एम, के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दावथ पंचायत के अध्यक्ष शिवजी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्य, और लोगों का मोदी में विश्वास, बिहार का तेज रफ्तार से हो रहे विकास से प्रभावित होकर युवाओं के साथ साथ पुरुष महिलाओं, ने एनडीए सरकार पर भरोसा जताया है।
आगे और बिहार में विकास की रफ्तार और तेज गति से दौड़ेगी। मौके पर हरेंद्र महतो, मनोज गुप्ता, संजय लाल, श्री भगवान कुशवाहा, सोनू ठाकुर,नेतलाल ठाकुर, पिंटू कहार, शिवजी लाल मौजूद थे।




















