[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
देशबिहारराज्यशेखपुरा

शेखपुरा: डीडीसी ईवीएम प्रदर्शन वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा ज़िला में उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के क्रम में मतदाताओं को डिजिटल एवं भौतिक रूप से ई॰वी॰एम॰ से परिचित कराने एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ई॰वी॰एम॰ प्रदर्शन वाहन को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया गया ज्ञातव्य हो कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना से प्राप्त दिशा-निदेश के आलोक में मतदाताओं को डिजिटल एवं भौतिक रूप से ई॰वी॰एम॰ से परिचित कराने एवं उन्हें जागरूक कराने हेतु दो चरणों में कार्य किया जाना है जिसके तहत प्रथम चरण ई॰वी॰एम॰ प्रदर्शनी हेतु अनुमंडल कार्यालय में ई॰वी॰एम॰ प्रदर्शन स्थल दिनांक 4 दिसंबर से कार्यरत है दूसरे चरण में प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक मतदान केंद्र पर ई॰वी॰एम॰/ वी॰वी॰पैट का प्रदर्शन करते हुए लोगों को ई॰वी॰एम॰ से संबंधित जानकारी दी जानी है जिलान्तर्गत कुल 2 विधानसभा शेखपुरा एवं बरबीघा के लिए रूट चार्ट भी बनाया गया है जिसके तहत शेखपुरा विधानसभा अंतर्गत 15-16 जनवरी को घाटकुसुम्भा प्रखंड के 24 मतदान केंद्र भवनों पर 18-23 जनवरी तक शेखपुरा प्रखंड के 64 मतदान केंद्र भवनों पर 24 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक अरियरी प्रखंड के 72 मतदान केंद्र भवनों पर एवं 1 फरवरी से 5 फरवरी 2024 तक चेवाड़ा के 47 मतदान केंद्र भवनों पर यह वाहन जाकर डिजिटल एवं भौतिक रूप से ई॰वी॰एम॰ से मतदाताओं को परिचित कराया जायेगा वही बरबीघा विधानसभा अन्तर्गत बरबीघा प्रखंड के 77 मतदान केंद्र भवनों पर 15 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक शेखोपुरसराय प्रखंड के 38 मतदान केंद्र भवनों पर 23 जनवरी से 25 जनवरी तक एवं शेखपुरा प्रखंड के 63 मतदान केंद्र भवनों पर 27 जनवरी से 2 फरवरी तक जाकर डिजिटल एवं भौतिक रूप से ई॰वी॰एम॰ से मतदाताओं को परिचित कराया जायेगा इस कार्य के सफल संचालन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी संबंधित पदाधिकारियों की जिम्मेवारी भी तय की गई है।

Check Also
Close