Saturday 10/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
बिहार में नहीं थम रहा है घूसखोरी..उप राष्ट्रपति के निजी सचिव डॉ आलोक रंजन घोष सहित 35 आई ए एस जाएंगे मसूरी, 25 दिनों की ट्रेनिंग लेनेमध्यान भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर सीतामढ़ी डीएम ने की कारवाईसंत शिरोमणि रैदास जी के प्रतिमा का विखंडन करना घोर मनुवादी मानसिकता:- मनोजपाकिस्तानी हमले को ध्वस्त करने पर मैनाटाड़ में जश्न, लोगों ने भारतीय सेना को किया सलामआग से नौ घर सहित लाखों की संपत्ति खाक, लिपनी बिन टोली की घटनामोतिहारी जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया जनता दरबार, प्राप्त हुए कुल 38 आवेदनविश्व रेड क्रॉस दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपणत्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में हथियारों का जखीरा, RPF ने 8 देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन किए बरामदफिर मुश्किल में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, लैड फॉर जॉब केस में राष्ट्रपति ने दे दी केस चलाने की मंजूरी
देशबिहारराज्यसीतामढ़ी

अस्पताल चौक बैरगनिया को शहीद बंसी चाचा चौक करते हुए गोलंबर का निर्माण को नगर प्रशासन ने किया ध्वस्त

सीतामढ़ी बैरगनिया संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट

बैरगनिया।शहर के अस्पताल चौक को शहीद बंशी चाचा चौक करते हुए गोलंबर का निर्माण शुरू कर 18 फरवरी को उनकी प्रतिमा का अनावरण पर ग्रहण तब लग गया है जब नगर परिषद प्रशासन ने रात के अंधेरे में बन रहे गोलंबर को जेसीबी से ध्वस्त करवा कर उसका अस्तित्व समाप्त कर दिया है।स्थानीय लोगों में मायूसी छा गयी है वही अब इस पर राजनीति शुरू हो गयी है।अंतराष्ट्रीय महत्ता के शहर बैरगनिया के चहुमुखी विकास को लेकर 20 नवम्बर 1997 को शहर के पटेल चौक पर प्रशासन,पुलिस की मौजूदगी में बंशी चाचा ने आत्मदाह कर लिया था।गत 9 जनवरी को थाना रोड के एक आवासीय परिसर में भाजपा नेता सह डुमरा प्रखंड के पूर्व प्रमुख देवेंद्र साह की अध्यक्षता में हुई कानू समाज की बैठक में अस्पताल चौक का नामकरण बंशी चाचा चौक करने का निर्णय लेकर नप के सभापति प्रतिनिधि ब्रजमोहन कुमार आदि की उपस्थिति में गोलंबर निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया जहां मंगलवार को तत्काल चाचा की फोटो टांगकर शहर के नेताओं ने कैंडिल जलाई।वुधवार की सुबह लोग तब भौचक हो गए जब गोलंबर जमीन से गायब पाया।भाजपा नेता रामाशीष राय,दीपलाल बघेला,नप के पूर्व अध्यक्ष म.बशीर अंसारी आदि ने गोलंबर गायब होने पर नगर परिषद प्रशासन को निशाना बनाते हुए सभापति प्रतिनिधि को आड़े हाथ लिया।तब प्रतिनिधि ने कहा कि बिना अनुमति के बनने से ही यह सब हुआ है।

इसके पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि भाई भूषण बिहारी ने अस्पताल चौक को भामा शाह चौक बताकर आंदोलन की घोषणा कर दी वही बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने नप के ईओ रवि कुमार आर्य को पत्र लिखकर बीच सड़क पर गोलंबर बनने से सड़क अवरुद्ध होने की बात कहकर करवाई का आग्रह किया तो प्रमुख श्री मति भूषण बिहारी ने भी ईओ से सवाल किए ।ईओ ने बताया कि नगर प्रशासन ने ही जेसीबी,ट्रैक्टर के माध्यम से उक्त गोलंबर को मंगलवार की रात बीच सड़क से हटाया है,उन्होंने यह भी कहा कि माननीय उच्च न्यायालय का भी आदेश है कि सड़क पर गोलंबर,प्रतिमा स्थापित नहीं किया जा सकता है।इधर चर्चा है कि नगर परिषद ने 16 जनवरी की बैठक में अस्पताल चौक का नाम शहीद बंशी चाचा चौक करने का प्रस्ताव पारीत किया है।बहरहाल शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि जिन्होंने बैरगनिया के लिए बलिदान दी,गोलंबर तोड़कर उनका घोर अपमान किया गया है।

Check Also
Close