सांसद प्रतिनिधि बनकर कभी जिलाध्यक्ष बनकर बाट रहे आवास

उत्तर प्रदेश नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
खबर नौगढ़ तहसील से है जहां पर लोक सभा रावटर्रसगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल के के प्रतिनिधि तहसील नौगढ़ के बनकर ग्राम पंचायत मझगावां मे आवास के नाम पर सुची का 1000हजार और आवास के अधिकारियों को कमिशन के नाम पर 7000 का न्योता का गुहार लगाते पकड़े गए प्रतिनिधि आफताब अली।
सुत्रो ने बताया कि ग्राम पंचायत बरबस पुर में औ धनकुवारी कलां में भाजपा के जिला अध्यक्ष बनकर वसुली करते हुए आवास ग्रामीणो को बाटा जा रहा था और वसुली कर आवास की फर्जी सुची भी बनाई गई है।
वहीं हाल में ग्राम पंचायत मझगावां के कोल बस्ती में जाकर फर्जी सांसद प्रतिनिधि और जिलाध्यक्ष बनकर आवस की सुची धन लेकर बनाया जा रहा था जिसकी सुचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ईश्वर प्रसाद कोल ने मिडिया को बताया।