विधवा वृद्धजन एवं दिव्यांगजनो का पेंशन बढ़ोतरी को हुईं बैठक

वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रिपोर्ट
बिदुपुर : अखिल भारतीय गरीब कल्याण परिषद बिहार प्रदेश के तत्वाधान में विधवा वृद्धजन एवं दिव्यांगजनो का पेंशन बढ़ोतरी को लेकर बिदुपुर के खानपुर पकरी पंचायत के सुल्तानपुर पचकठीया में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधवा वृद्धजन एवं दिव्यांगजनो के पेंशन बढ़ोतरी को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बताया गया कि सरकार के स्तर से विधवा वृद्धजन एवं दिव्यांग को₹400 मिल रहा है। कुछ लोगों को यह पेंशन की राशि भी नहीं मिल रही है। ऐसे तमाम जन समस्याओं को देखते हुए अखिल भारतीय गरीब कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य गुड्डू कुमार उर्फ आमोद पासवान ने पेंशन धारी लागू को कम से कम ₹3000 प्रतिमा मिले ताकि उनका जीवन यापन सही ढंग से हो सके। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य को छोड़कर हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश राजस्थान झारखंड में विधवा आदि पेंशन को ₹1000 या उससे अधिक मिल रहा है। परंतु बिहार में ₹400 मिल रहा है जो आज के महंगाई में क्या होगा बिहार के गरीब की हकमरी हो रहा है। उन्होंने कहा कि पेंशन बढ़ोतरी को लेकर अखिल भारतीय गरीब कल्याण परिषद के द्वारा आगामी 27 28 एवं 29 जनवरी को पटना स्थित गर्दनिबाग में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सभी लोग अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें। मौके पर अखिल भारती ग़रीब कल्याण परिषद प्रदेश महासचिव नरेश प्रसाद यादव, गाया जिला अध्यक्ष राजकुमार पासवान,युवा नेता अनुराग पासवान,प्रदेश सचिव बिहार छोटू कुमार, लोजपा (रामविलास) युवा प्रखंड महासचिव मुरारी पासवान उपस्थित हुए ।




















