[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
देशबिहारराज्यशेखपुरा

शेखपुरा धरने के समर्थन में शामिल हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्यकारिणी सदस्य

किसानों के भूमि अधिग्रहण की मुआवजा को लेकर अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में शामिल हुए प्रभात कुमार पांडेय 

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले में दनियावाँ रेल खण्ड निर्माण में बरबीघा प्रखंड के नारायणपुर मौजा के किसानों के द्वारा हो रहे अनिश्चितकालीन धरना में शामिल किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारणी सदस्य सह जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि नारायणपुर मौजा के किसानों के साथ भूमि अधिकरण ग्रहण के सवालों को लेकर सरकार और प्रशासन धोखाधड़ी की है जिसे आप सभी किसानो ने समझा और शांतिपूर्वक तरीके से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन और धरना पर बैठे कड़ाके के ठंड और शीतलहरी मे भी रबीवार को भी 28 वे दिन आंदोलन रात दिन अपनी जान के परवाह किए बगैर जारी रखे हैं, जिसका भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भरपूर समर्थन करती है उन्होंने कहा कि कड़ाके के ठंड में हो रहे आंदोलन के दरमियान एक महिला आंदोलनकारी परसों बीघा गांव के सिया देवी शेरपर निवासी एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी रविशंकर सिंह के निधन हो गया है इसके बावजूद जिला प्रशासन और सरकार किसानो की मांगों पर विचार नहीं कर रही है सीपीआई नेता ने कहां की जिला प्रशासन और सरकार संवेदनहीन दिख रही है जब किसान अपने मांगों के समर्थन में लगातार कड़ाके के ठंड शीतलहरी और कोहरा में महिलाएं और पुरुष किसान बड़ी संख्या में रात दिन धरना पर बैठे हैं और धरनार्थी के जाने भी जाने लगी है इसके बावजूद जिला प्रशासन और सरकार इनके मांगों के हित में विचार नही कर रही है।

उन्होंने कहां कि प्रशासन और सरकार ने कमर्शियल और आवासीय जमीन को बंजर खेत के भाव में किसान को मुआवजा देने की बात की है जबकि हाई कोर्ट ने 2014 के बाजार मूल्य के आधार पर मुआवजा देने का फैसला सुनाया है फिर भी जिला प्रशासन और सरकार इस पर विचार नहीं कर रही है किसानों के आंदोलन का समर्थन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी करती है और इनके मांगों को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करने मे भरपूर सहयोग करेगी आंदोलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहायक जिला सचिव सह बरबीघा अंचल सचिव धर्मराज कुमार जिला कार्यकारणी सदस्य शिवबालक सिंह चंद्रभूषण प्रसाद, धुरी पासवान ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला सचिव नीधीश कुमार गोलू समाजसेवी रामप्रसाद जैन कवि विष्णुदेव आर्य मधुकर जी अधिवक्ता ने भी संबोधित किया और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Check Also
Close