
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
मंगलवार को घने कोहरे के बीच चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौन पंचायत के हरिजन टोला ग्राम करहरी में अचानक दो घरों में आग लग जाने से एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई है । हरिजन टोला करहरी गांव निवासी स्व: जानकी मांझी का पुत्र लुटन मांझी एवं मुन्ना मांझी की पत्नी शांति देवी के घर पर मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब अचानक आग लग गई , जिस कारण दोनों के घरों में रखा चावल , गेंहू , नये पुराने कपड़े , सरकारी कागजात , चांदी का जैवर , अलमुनियम का बर्तन तथा नगदी सहित कुल एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई है ।
आग लगने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटें इतना तैज था कि देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही क्षणों में घर के अन्दर रखा सभी सामान जलाकर खाक कर दिया । इस घटना की जानकारी रजौन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो० अलाउद्दीन अंशारी को दी गई । सुचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मो० अलाउद्दीन अंशारी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे और पिड़ीत परिजन को यथा शक्ति सहयोग करने का भरोसा देते हुए सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिए । बताया जाता है कि पिड़ीत दोनों व्यक्ति रोजमर्रा का भांति मजदूरी कर अपने बाल बच्चों का भरण पोषण करते हैं । आज भी वह दोनों व्यक्ति मजदूरी करने दुसरे गांव गया हुआ था , तभी अचानक यह आगजनी की घटना हुई है । इस आगजनी की घटना से गरीबी में जीवन यापन कर रहे दोनों व्यक्ति के परिजनों का मुंह का निवाला छीन गया है ।