Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
जमुईदेशबिहारराज्य

घने कोहरे और शितलहरी के बीच दो घरों में आग लगने से एक लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

मंगलवार को घने कोहरे के बीच चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौन पंचायत के हरिजन टोला ग्राम करहरी में अचानक दो घरों में आग लग जाने से एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई है । हरिजन टोला करहरी गांव निवासी स्व: जानकी मांझी का पुत्र लुटन मांझी एवं मुन्ना मांझी की पत्नी शांति देवी के घर पर मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब अचानक आग लग गई , जिस कारण दोनों के घरों में रखा चावल , गेंहू , नये पुराने कपड़े , सरकारी कागजात , चांदी का जैवर , अलमुनियम का बर्तन तथा नगदी सहित कुल एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई है ।

आग लगने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटें इतना तैज था कि देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही क्षणों में घर के अन्दर रखा सभी सामान जलाकर खाक कर दिया । इस घटना की जानकारी रजौन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो० अलाउद्दीन अंशारी को दी गई । सुचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मो० अलाउद्दीन अंशारी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे और पिड़ीत परिजन को यथा शक्ति सहयोग करने का भरोसा देते हुए सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिए । बताया जाता है कि पिड़ीत दोनों व्यक्ति रोजमर्रा का भांति मजदूरी कर अपने बाल बच्चों का भरण पोषण करते हैं । आज भी वह दोनों व्यक्ति मजदूरी करने दुसरे गांव गया हुआ था , तभी अचानक यह आगजनी की घटना हुई है । इस आगजनी की घटना से गरीबी में जीवन यापन कर रहे दोनों व्यक्ति के परिजनों का मुंह का निवाला छीन गया है ।

Check Also
Close