
रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ।(रोहतास)सूर्यपुरा प्रखंड अंतर्गत कल्याणी गाँव मे रविवार को शिक्षिका शुशीला देवी के तीसरे पुण्य तिथि पर गरीब असहायो के बीच कम्बल का वितरण किया गया।बताते चले कि कल्याणी गाँव निवासी जदयू नेता विद्यानंद पांडये की पत्नी सुशीला देवी का तीसरा पुण्य तिथि मनाया गया।इस मौके पर मौजूद भाजपा प्रदेश क्रीड़ा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अविरल शाश्वत ने शिक्षिका के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।भाजयुमो नेता अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति मे पित्रों की पूजा श्रेष्ठ है।ऐसे मे शिक्षिका रही सुशीला देवी का जिन्होंने शिक्षा के रूप मे समाज को अमूल्य दान दिया है।उन्हे ना याद किया जाय यह हमारी संस्कृति से बईमानी होगी।उन्होंने उनके योगदान को अमूल्य बताया।श्रद्धांजलि सभा के पश्चात मौजूद असहायो एवं गरीबो के बीच अंग वस्त्र , कम्बल और ऊनी शाल का वितरण किया गया। मौके पर सुदामा पांडेय,दावथ के पूर्व मुखिया चंद्रमा सिंह,भाजपा नेता अजय सौंडिक, प्रमुख पति सुनील कुमार,बीड़ीसी अंजू देवी,दिलीप चंद्रवंशी, प्रवेज सिद्दकी,राजकुमार पाल,रामजी राय,अभय सिंह, चन्द्रमोहन गिरी, छोटन दुबे, राजन कुमार बागीचा तिवारी सहित कई मौजूद थे।