
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
लोक सेवक संस्थान सोनो एवं रौडीक दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण सुदुर छेत्र की बेरोजगार महिलाएं और लड़कियों के लिए नि: शुल्क शिलाई ओर कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत पेरा मटिहाना पंचायत के भरतपुर गांव स्थित पंचायत भवन में पेरा मटिहाना पंचायत के मुखिया श्रीमती रम्भा कुमारी कुशवाहा , पैक्स अध्यक्ष बिनोद कुमार रंजन , समाज सेवी नरेश मंडल , संस्था सचिव लीलो यादव , शिक्षिका श्रीमती सरिता कुमारी एवं वार्ड सदस्या श्री मती सुनीता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । प्रशिक्षण केन्द्र दो युनिट में क्रमशः 30 – 30 महिलाएं और लड़कियों के लिए यह केंद्र का शुभारंभ किया गया है , जिसमें पहला बैच 09 बजे से 12 बजे तक एवं दुसरा बैच 12 बजे से 03 बजे तक चलेगा । इस केंद्र में कुल आठ ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाएगा । जिसमें पेटीकोट , पजामा , पटियाला पजामा , शर्ट , टी शर्ट , स्कर्ट पेंट तथा ब्लाउज आदि शामिल हैं । संस्था के सचिव लीलो यादव ने बताया कि इस आठ कोर्ड का प्रशिक्षण पुरे एक माह का होगा । उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 09 उनिट का प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जायेगा , जो अगले चार माह में संभावित जिला पदाधिकारी जमुई एवं पटना की टीम के द्वारा वितरण किया जाएगा । मौके पर उपस्थित मुखिया श्रीमती रम्भा कुमारी कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण छेत्र के बेरोजगार महिलाओं के लिए यह कार्यक्रम बरदान के रूप में साबित होगा , साथ ही उम्मीद है कि बहुत ही जल्द छेत्र का तस्वीर बदलेगा । शिक्षिका सरीता कुमारी के द्वारा महिलाओं और बच्चियों को आगे बढ़ने के लिए कई टिप्स दिए गए । वहीं पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार रंजन ने अस्पष्ट रुप में कहा कि इन लोगों के द्वारा जो भी कपड़ा तैयार होगा उसे पैक्स खरीद लेगी एवं उसकी बिक्री के लिए चिंता करने की कोई बात नहीं है । ज्ञात हो कि कार्यक्रम को धरातल पर उतारने के लिए छेत्र के ही सेवा निवृत्त मुख्य अभियंता श्री रमेश कुमार सिंह हैं जिनका दुरगामी सोच छेत्र में धीरे धीरे फैल रहा है , एवं महिलाएं इस कार्यक्रम में जुड़कर इस सोच को आगे बढ़ाने का काम कर रही है । कार्यक्रम में प्रशिक्षिका ममता कुमारी , दीपक प्रेमी , अनुज कुमार , उमेश मंडल , रंजु कुमारी के अलावा सोनम , अंकिता , शिवानी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन शम्भू दास ने किया ।