Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
देशबिहारराज्यरोहतास

नोखा थाना अध्यक्ष को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर उमेश कुमार को विदाई समारोह पूर्वक दिया गया। जो कि नोखा में थानाध्यक्ष बन कर आये और यहां से पुलिस इंस्पेक्टर में प्रमोशन होने के बाद थानाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे। जिन्हें बेहतर कार्य को लेकर के उन्हें समारोह पूर्वक सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्षता चौधरी माखन सिंह ने किया और संचालन राजेंद्र कुमार सिंह ने किया। यहां पर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने लोगों को संबोधित किया।

उपस्थित लोगों ने कहा कि उनके लगभग एक साल से ज्यादा समय तक रहने के बाद भी कहीं सड़क जाम नहीं हुआ और चैत रामनवमी, दशहरा में भी जुलूस देखरेख में निकली। इसमे इनका काफी सराहनीय कदम था।

इस मौके पर नगर परिषद का सभापति राधेश्याम सिह, सभापति धनजीत सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष दयानंद सिंह सीओ सुमन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश रविदास, थाना प्रभारी सूर्यभूषण प्रसाद अंशु माला इम्तियाज अली, अखिलेश कुमार, मनोज कुमार, बसंत कुमार वार्ड पार्षद सदस्य सुनीता गुप्ता राजेंद्र सिंह, मुखिया चितरंजन तिवारी, संजय यादव गोरख चंद्रवंशी,अमरेश पांडे देव कुमार सदाम अंसारी, मोहन पांडे, सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Check Also
Close