वन विभाग बना जालिम ग्रामीण हो गया बेघर
पीड़िता का दर्द बना आंसुओं का गम…
चंदौली। नौगढ़ का मामला आया सामने बता दें कि वन मझगाई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझगांई इंदिरा नगर के बड़े झाड़ के जंगल में झोपड़ी बनाकर 30 वर्षों से निवासरत पप्पू गोंड एक परिवार की झोपड़ी को हटाने से परिवार अब बेघर हो गया है। परिवार विवश होकर रोड में निवास करने मजबूर हैं। परिवार के महिला सदस्यों का कहना है कि वन विभाग द्वारा की गई झोपड़ी का तोड़फोड़ के बाद से भूखे प्यासे पड़े हैं, और आसपास के रहने वालों से पैसा लेकर उन लोगों का घर नहीं तोड़ा गया है जब वन विभाग मुझसे पैसा मांगा तो मैं देने के लिए इंकार कर दिया तो आकर व्यक्तिगत मेरा घर तोड़फोड़ करने लगा अगर मेरे साथ कोई घटना घटता है तो इसका जिम्मेदार वन विभाग के लोग होंगे
चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट