Saturday 05/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
नोखा में भीषण सड़क दुर्घटना, बस पलटी, बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत; बस कंडक्टर सहित आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने किया मातमपुर्सीआस्था और विश्वास का केंद्र है मां यक्षिणी का पावन धामदावथ में आशीर्वाद लाइब्रेरी खुलावैश्य समाज के द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन….‘ स्वच्छता ही सेवा 2024″ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर बीडीओ ढाका के द्बारा प्रशस्ति – पत्र देकर किया गया सम्मानितएक व्यक्ति की असामयिक निधन पर पहुंचे लो0 रा0 के प्रदेश महासचिव संजय प्रसाद मंडलवैश्विक दुर्गा मंदिर बटिया मे प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप मालियाबाग में दीदी अधिकार केंद्र खुलाभाजपा के कार्यकर्ता देश हित के लिए जीते हैं और मरते हैं: डॉ दिलीप जायसवाल
देशबिहारराज्यरोहतास

बिजली की करंट से लगी पुआल में आग, बड़ी घटना होते-होते टली 

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास) नोखा नगर परिषद क्षेत्र के पश्चिमी पट्टी में गुरुवार को आग लग गई। पचिमी पट्टी मस्जिद के पीछे रखे गल्ले में आग लगी और तेजी से फैलनी लगी। कुछ लागों ने जब देख तो शोर मचाया। आग की बात फैलते ही कोहराम मच गया, मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। नोखा थाने की पुलिस को भी सूचना दी गई। नोखा पुलिस ने अगिनशमन को सूचना दी। सूचना पर पहुंची अगिनशमन वाहन की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली की शार्ट-सर्किट से गल्ला में आग लगी है। आगली में दो किसानों विंध्याचल और अच्छेलाल का गल्ला पूरी तरह जल गया है। जबकि आस-पास रखा आधे दर्जन किसानों का गल्ला आंशिक रूप से जला है। अगर फायर ब्रिगेड सही समय पर ना आता, तो आग तेजी से फैल सकती थी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। ग्रामीणों ने पीड़ित किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है। बताते हैं कि अच्चे लाल सपरिवार बाहर गया है, उसके लौटने पर आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग प्रशासन से की जाएगी।

Check Also
Close