विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में पति समेत तीन पर केस दर्ज
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव में विवाहिता को प्रताड़ित करने को मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पति समेत दो महिलाओं पर केस दर्ज किया गया है । पीड़िता सुनदरी देवी ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि वर्ष 2020 में मेरी शादी परसा के राजकुमार साह के साथ हुई थी। शादी के छह महीने के बाद मुझे छोटी-छोटी बातों पर ससुराल वाले तंग तबाह करते रहे। उसके बाद बोले कि अपने पिता से चार लाख रुपया मांग कर लो नहीं तो तुम्हें प्रताड़ित किया जाता रहेगा। मेरे पिता के नहीं देने पर यह लोग मुझे बराबर मारपीट करते रहते हैं। इधर अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि पीड़िता सुंदरी देवी के आवेदन पर पति राजकुमार साह, ननद राधिका कुमारी और रागिनी देवी पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन में की जा रही है।