सचिव ने बिना हस्ताक्षर के राशि के उठाव का लगाया आरोप
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: शिक्षा विभाग भले ही शिक्षा समिति के सदस्यों को विद्यालय के एमडीएम से लेकर विकास कार्यों में सहभागिता के लिए अधिकार दिया हो। लेकिन इसके उल्टे हालात देखना हो तो उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोबनी में देखा जा सकता है ।शिक्षा समिति के सचिव पूनम देवी ने प्रधानाध्यापक पर अपने को दरकिनार करने का आरोप लगा बीईओ कृष्णा कुमारी को आवेदन सौंपा है।दिये आवेदन में कहा गया है कि इस विद्यालय में सचिव का कोई औचित्य ही नहीं हैं। एमडीएम से लेकर सम्रग शिक्षा राशि में आये राशि के निकासी में मुझे दरकिनार कर दिया गया है। कभी भी मुझसे हस्ताक्षर नहीं कराया गया है। विद्यालय में शैक्षणिक माहौल के साथ साथ एमडीएम में भी अनियमितता बरती जाती है। इस विद्यालय में शिक्षा समिति के सदस्यों का कोई मतलब ही नहीं है। वहीं बीईओ कृष्णा कुमारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर उचित कार्रवाई होगी।मानक के अनुसार विद्यालय के संचालक में कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।