Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

सचिव ने बिना हस्ताक्षर के राशि के उठाव का लगाया आरोप

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटांड़: शिक्षा विभाग भले ही शिक्षा समिति के सदस्यों को विद्यालय के एमडीएम से लेकर विकास कार्यों में सहभागिता के लिए अधिकार दिया हो। लेकिन इसके उल्टे हालात देखना हो तो उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोबनी में देखा जा सकता है ।शिक्षा समिति के सचिव पूनम देवी ने प्रधानाध्यापक पर अपने को दरकिनार करने का आरोप लगा बीईओ कृष्णा कुमारी को आवेदन सौंपा है।दिये आवेदन में कहा गया है कि इस विद्यालय में सचिव का कोई औचित्य ही नहीं हैं। एमडीएम से लेकर सम्रग शिक्षा राशि में आये राशि के निकासी में मुझे दरकिनार कर दिया गया है। कभी भी मुझसे हस्ताक्षर नहीं कराया गया है। विद्यालय में शैक्ष‌णिक माहौल के साथ साथ एमडीएम में भी अनियमितता बरती जाती है। इस विद्यालय में शिक्षा समिति के सदस्यों का कोई मतलब ही नहीं है। वहीं बीईओ कृष्णा कुमारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर उचित कार्रवाई होगी।मानक के अनुसार विद्यालय के संचालक में कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Check Also
Close