हमरा चंदा के राक्षसवा मुआ देहलसन….
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: दहेज के लिए विवाहिता चंदा देवी के लिए की गयी हत्या के बाद मृतका के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।मृतका की माता रेणू देवी और पिता रामबचन दास अपनी बेटी का नाम लेकर रोये जा रहे थे।माता रेणू देवी छाती पीट पीट कर कह रही थी कि हम का जानी कि राक्षसवा सब हमरा बेटी के मुआ दिहसन हे भगवान् हमरा चंदा के काहे हमरा से छीन लेहल।
वहीं मृतका के अन्य परिजन भाई छठू दास, चूटुन दास, लड्डू कुमार,छोटन कुमार, रूपा देवी, ज्ञानती देवी आदि का भी रोते बुरा हाल था। थाना परिसर के पास ही जुटी आसपास की महिलाओं ने मृतका के परिजनों को ढांढस बंधाया। आसपास के लोगों की भी आंखें नम हो गयी थी।