बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने शक्तिनगर-गढ़वा-सोननगर रेलखंड का निरीक्षण कर यात्री सुविधा, साफ-सफाई का लिया जायजा।
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा आज धनबाद मंडल के शक्तिनगर-गढ़वा-सोननगर रेलखंड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक ने शक्तिनगर और सोननगर के मध्य आने वाले छोटे-बड़े स्टेशनों, रेलवे ट्रैक, रेल पुलों आदि का गहन निरीक्षण किया ।
महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने सर्वप्रथम शक्तिनगर में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की । बैठक में कोयला के सुगम परिवहन, विद्युत घरों को कोयला की और तेजी से आपूर्ति सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ । इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा कृष्णशिला-अनपरा दोहरीकरण का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात् वे फाफड़ाकुंड-ओबरा डैम के बीच निर्माणाधीन रेल पुल संख्या 07 की कार्य प्रगति से अवगत हुए । महाप्रबंधक ने संरक्षा की महत्ता को रेखांकित करते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर मानक के अनुरूप उच्च गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया । महाप्रबंधक ने फाफड़ाकुंड-ओबरा डैम के बीच निर्माणाधीन रेलपुल के निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य से जुड़े कर्मियों से निर्माण कार्य में अत्याधुनिक तकनीक के प्रयोग आदि के संबंध में पूछताछ की। इसी क्रम में ओबरा डैम एवं ओबरा स्टेशन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया गया । उन्होंने इन स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया।
इसी क्रम में महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा नगर उंटारी स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने एफओबी, प्लेटफॉर्म, पैनल रूम, सर्कुलेटिंग एरिया की साफ-सफाई एवं उपलब्ध सुविधाओं का जायज़ा लिया तथा स्टेशन पर चल रहे रेल विकास से जुड़े कार्यों से अवगत हुए। उन्होंने गढ़वा स्टेशन एवं सोननगर का भी निरीक्षण किया । इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।