दावथ प्रखंड में किसानो ने किया ग्रामीण भारत बंद
रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) प्रखंड में किसान एकता मंच सहित विभिन्न संगठनों के ग्रामीण भारत बंद के आह्वान पर ग्रामीण भारत बंद है।अधिकतर किसान शुक्रवार को कोई भी कृषि कार्य नहीं किया. इसकी जानकारी देते हुए भाकपा नेता सह पूर्व प्रमुख रघुनाथ सिंह ने बताया की किसान सभा,ट्रेड युनियन,खेत मजदुर युनियन,नौजवान संघ व अखिल भारतीय कर्मचारी संगठन ने पहले ही 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया था.इसी बीच किसान एकता मंच ने किसानो से 16 फरवरी को एक दिन अपने खेतों में काम नहीं करने का आह्वान किया था।
जिसको लेकर उक्त संगठनों से जुड़े नेता व कार्यकर्ता गांवों में ग्रामीणों से मिलकर,एमएसपी की गारंटी कानून बनाने,सभी फसलों के लिए एमएसपी लागु करने, फसल क्षति पर मुआबजा का प्रावधान करने, कृषि ऋण माफ करने आदि मांगों के समर्थन में ग्रामीण भारत को बंद कराया.
वहीं मलियाबाग के चारो रोड में जुलुस निकाल,चौक पर पीएम का पुतला दहन किया।.इसके बाद वहीं सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत नितियों के कारण किसान,मजदुर,कर्मचारी,व्यवसायी सब बेहाल हैं.महंगाई व बेरोजगारी देश में सबसे बड़ी समस्या है,परंतु सरकार धार्मिक उंमाद फैलाने में लगी है।
किसानो पर आंसु गैस, साउंड केनन, पानी की बौछार, रबर बुलेट का प्रयोग कर रही है।.सरकार किसानो की मांग माननी चाहिए.मुख्य वक्ता मों कलामुदीन,सुदर्शन पासवान,बिंदेश्वरी साह, राम मुरत गिरि, नसीरुदीन, वीशेश्वर यादव, सुरेश पासवान, विशेश्वर यादव आदि शामिल हैं।