Friday 13/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनभुराहा गाँव में बज्रपात से 30 वर्षिय युवक की मौतलोगो में शिक्षा का संचार ही उनकी वास्तविक आजादी है:- डीएसपी कंचन राजमाले नेता सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के खिलाफ आज अरवल बंद एवं राज्यव्यापी प्रतिवाद के साथ कुर्था में भी प्रतिवाद: –मालेअ0भा0 युवा कुशवाहा समाज का परिचय सह संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजितमंडल रेल प्रबंधक, DRM दानापुर जयंत चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 रेल कर्मचारियों को (संरक्षा पुरुष्कार) से किया सम्मानितआगामी पर्व त्यौहार के लिए रेलवे ने कसी कमर, यात्रियों को पूजा में घर आने के लिए चलेगी कई रेलगाड़ीबिक्रमगंज के सूर्यपूरा में नुक्कड़ नाटक ‘लगे स्मार्ट, लगाये स्मार्ट’ ने दिया स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल कराने का संदेश मडर्रर सफाई कर्मी ने दिया लेखपाल को जान से मारने की धमकी जग नारायण+2 विद्यालय के छात्र छात्राओ ने खेल कूद में विद्यालय का नाम किया रौशन
टॉप न्यूज़देशबिहारराज्यरोहतास

दावथ प्रखंड में किसानो ने किया ग्रामीण भारत बंद

रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ (रोहतास) प्रखंड में किसान एकता मंच सहित विभिन्न संगठनों के ग्रामीण भारत बंद के आह्वान पर ग्रामीण भारत बंद है।अधिकतर किसान शुक्रवार को कोई भी कृषि कार्य नहीं किया. इसकी जानकारी देते हुए भाकपा नेता सह पूर्व प्रमुख रघुनाथ सिंह ने बताया की किसान सभा,ट्रेड युनियन,खेत मजदुर युनियन,नौजवान संघ व अखिल भारतीय कर्मचारी संगठन ने पहले ही 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया था.इसी बीच किसान एकता मंच ने किसानो से 16 फरवरी को एक दिन अपने खेतों में काम नहीं करने का आह्वान किया था।

जिसको लेकर उक्त संगठनों से जुड़े नेता व कार्यकर्ता गांवों में ग्रामीणों से मिलकर,एमएसपी की गारंटी कानून बनाने,सभी फसलों के लिए एमएसपी लागु करने, फसल क्षति पर मुआबजा का प्रावधान करने, कृषि ऋण माफ करने आदि मांगों के समर्थन में ग्रामीण भारत को बंद कराया.

वहीं मलियाबाग के चारो रोड में जुलुस निकाल,चौक पर पीएम का पुतला दहन किया।.इसके बाद वहीं सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत नितियों के कारण किसान,मजदुर,कर्मचारी,व्यवसायी सब बेहाल हैं.महंगाई व बेरोजगारी देश में सबसे बड़ी समस्या है,परंतु सरकार धार्मिक उंमाद फैलाने में लगी है।

किसानो पर आंसु गैस, साउंड केनन, पानी की बौछार, रबर बुलेट का प्रयोग कर रही है।.सरकार किसानो की मांग माननी चाहिए.मुख्य वक्ता मों कलामुदीन,सुदर्शन पासवान,बिंदेश्वरी साह, राम मुरत गिरि, नसीरुदीन, वीशेश्वर यादव, सुरेश पासवान, विशेश्वर यादव आदि शामिल हैं।

Check Also
Close