इनरवा में बूथों का थानाध्यक्ष ने किया भौतिक सत्यापन
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: लोकसभा चुनाव को अच्छे ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने थाना क्षेत्र के गांवों के बूथों पर जाकर भौतिक सत्यापन किया।उन्होंने बताया कि सत्यापन के दौरान बूथ पर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। सभी बूथों को अपडेट करने को लेकर प्रधानाध्यापक से बात की गयी। निरीक्षण के दौरान वनरेबुल पर विशेष ध्यान दिया गया। वहीं पुलिस के दौरान लोस चुनाव के मद्देनजर एक सौ सात की भी कारवाई की जा रही है।