हैवो (HAVO) ने किया मैट्रिक छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन
मोतीहारी | समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े ग्रामीण समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से रविवार को हिंदुस्तान आवाम वॉइस एंड आर्गेनाइजेशन द्वारा डॉन कैंपस परिसर में प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया।
इसमें पूरे पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण से 320 परीक्षार्थी ने हिस्सा लिया। संस्थान के संस्थापक ने अतिकुर रहमान ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले 30 छात्र– छात्राओं का चयन किया जाएगा। जिसमें संस्थान द्वारा पूरे सत्र के लिए फ्री एजुकेशन कीट व उन्हे फ्री कोचिंग दिए जाएंगे।
मौके पर संगठन अध्यक्ष कौसर आलम, महासचिव शाहिद इकबाल, मुख्य प्रवक्ता समद आदिल, सलाहकार परिषद सदस्य अब्बास अली, मोजैदुल्लाह, सैफ अली, वसीम अलाम, सेराज आलम, जमशेद आलम, एजाज आलम, रौशन आलम, अरशे आजम, मोहम्मद आलम, अम्मान रहमत, सफदर आलम एवं अन्य अधिकारी व सदस्य मौजूद थें।