Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
Crime Newsटॉप न्यूज़देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

अगलगी में घर सहित बाइक जला, हजारों का हुआ नुकसान

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटांड़: स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगरी गांव में रविवार की रात हुई अगलगी की घटना में हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रामनगरी निवासी नकछेद महतो के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गया। लोग जब तक जगते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। लोगों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

 अगगलगी कि इस घटना में एक बाइक सहित घर में रखा नगदी, बर्तन, अनाज सहित सब कुछ स्वाहा हो गया। वहीं रामनगरी के वार्ड सदस्य संतोष पटेल ने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए राहत की मांग की है।

Check Also
Close