Crime Newsटॉप न्यूज़देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य
अगलगी में घर सहित बाइक जला, हजारों का हुआ नुकसान

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगरी गांव में रविवार की रात हुई अगलगी की घटना में हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रामनगरी निवासी नकछेद महतो के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गया। लोग जब तक जगते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। लोगों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अगगलगी कि इस घटना में एक बाइक सहित घर में रखा नगदी, बर्तन, अनाज सहित सब कुछ स्वाहा हो गया। वहीं रामनगरी के वार्ड सदस्य संतोष पटेल ने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए राहत की मांग की है।




















