Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
तौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल 
देशबिहारराज्यरोहतास

प्रखंड के दावथ,कोआथ व मलियाबाग में लोहिया बिचार मंच ने किया नुक्कड़ सभा

रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ (रोहतास) कदवन( इंद्रपुरी) जलाशय निर्माण कार्य शुरु कराने को लेकर डा. राम मनोहर लोहिया बिचार मंच, ने प्रखंड के दावथ, कोआथ, मलियाबाग में नुक्कड़ सभा के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया। नुक्कड़ सभा को मंच के संयोजक संजय सिंह ने कहा कि,कदवन (इंद्रपुरी) जलाशय के निर्माण कार्य शुरु कराने के प्रति, बिहार सरकार सहित राज्य की सभी राजनितिक पार्टियां उदासिन है।

जब तक सोन नहर क्षेत्र के किसान अपने अपने विधायक व सांसदों पर दबाव नहीं बनाएगें तब तक सरकार कार्य शुरु नहीं करेगी। क्षेत्र के किसान किसी भी पार्टी को वोट करने से पहले जलाशय निर्माण हेतु सवाल पुछे,निश्चित तौर पर सफलता मिलेगा। शाहाबाद,गया व पटना के कई जिलों के खेतों की सिचाई हेतु 27 हजार घनफुट पानी सालोभर मिलेगा।जबकि 450 मेगावाट पनबिजली तैयार होगी,जिससे क्षेत्र में लघु उद्योग लगेगें।

जिसमें लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उक्त जलाशय के निर्माण हेतु लोहिया बिचार मंच लगातार जन जागरण अभियान चला रही है। बीडीसी राजेश यादव ने सभा में कहा कि कदवन (इंद्रपुरी) जलाशय का निर्माण की स्वीकृति तत्कालिन सांसद राम अवधेश सिंह के लम्बे संघर्षों के बाद तत्कालिन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दी थी।जिसकी आधारशिला वर्ष 1989 में तत्कालिन मुख्यमंत्री जग्रनाथ मिश्र ने रखी थी।

तब से आज तक निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ।जबकि औरंगाबाद,गया,अरवल,पटना सहित शाहाबाद के किसानो की चीर प्रतिक्षित मांग रही है।जेपी सेनानी बशिष्ठ सिंह ने कहा अभी सोन नहरों को इंद्रपुरी बराज से अधिकतम नौ हजार क्युसेक फुट पानी ही मिल पाता है।वह भी केवल वर्षा के दिनों में,वर्षा कम होने पर दूसरे प्रदेशों से पानी खरीदनी पड़ती है।

जबतक सोन नहर क्षेत्र के किसान जागरुक नहीं होगें,तब तक सरकार निर्माण कार्य शुरु नहीं करेगी।वहीं देव कुमार ने बताया कि हमलोग लोहिया बिचार मंच के बैनर तले 11 फरवरी से पटना, गया व शाहाबाद क्षेत्र में जन जागरण अभियान चला रहे हैं।जन जागरण अभियान के माध्यम से सरकार से जलाशय निर्माण शुरु कराने की मांग कर रहे हैं।मौके पर राम नगिना चौधरी,नमो नारायण श्रीवास्तव,पैक्स अध्यक्ष सुनिल सिंह,मुजाहिद अंसारी,श्री निवास सिंह आदि उपस्थित थे।

Check Also
Close