रेल अंडर पास का शिलान्यास संपन्न

जहानाबाद अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
करौना हाल्ट से दक्षिण मुठेर एवं चमन बिगहा गांव में रेल अंडर पास का निर्माण शुरू होने जा रहा है। आज दिनांक 26 फरवरी 2024 को वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत इस आर यू बी का शिलान्यास प्रधानमंत्री जी द्वारा हुआ। इस परियोजना से जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं का विस्तार होगा।
इस समारोह में मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी थे। माननीय सांसद ने रेल मंत्रालय द्वारा आर यू बी केनिर्माण को आरंभ करने के लिए प्रधानमंत्री जी, रेल मंत्री जी एवं रेल अधिकारियों को धन्यवाद दिया है और आशा व्यक्त की है कि इस आर यू बी से क्षेत्र के लोगों का आवागमन की सुविधा और बेहतर हो जाएगा।