Sunday 13/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
बेलवाटोला में पारिवारिक कलह से महिला ने गले में फंदा डाल की खुदकुशी कार से ले जा रहे शराब की 1221 बोतलें जब्त, तस्कर फरारचंदौली चकिया को लाल को गोली मारने की धमकीडीडीसी सुमित कुमार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया सम्मानितकरंट से युवक की मौत, परिजनों में मचा चित्कार रोहतास: भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया भ्रमणविश्व दृष्टि दिवस अवसर पर DM ने बढ़ाया नेत्रहीन बच्चों का हौसलाARTO कार्यालय के लिए बनेगी 3 मंजिला बिल्डिंग, साढ़े 5 करोड़ का बजट बनाकर भेजी गयी DPRपूजा पंडालों में मां महागौरी की हुई पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़शक्ति, साहस और ज्ञान की प्रेरणा देता है दुर्गा पूजा 
टॉप न्यूज़देशबिहारराज्यशेखपुरा

प्रतिनियुक्ति निरीक्षी दंडाधिकारी एवं संबंधित थाना अध्यक्ष के समक्ष अपने शस्त्र एवं कारतूस का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश: डीएम शेखपुरा 

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा 

शेखपुरा जिला में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन में विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सपन्न कराने हेतु शेखपुरा जिला एवं शेखपुरा जिला में निवास कर रहे अन्य जिले के वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी जो अबतक अपने शस्त्र एवं कारतूस का सत्यापन नही कराये हैं।

उनके शस्त्र अनुज्ञप्ति पर निर्गत शस्त्र एवं कारतूस का पुनः थानावार भौतिक सत्यापन 1 मार्च से लेकर 2 मार्च तक किया जायेगा। वैसे अनुज्ञप्तिधारी जिन्होंने अबतक अपने शस्त्र एवं कारतूस का सत्यापन नहीं कराया है वे अनिवार्य रूप से भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला दंडाधिकारी की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट निदेश दिया गया है कि संबंधित थाना पर स्वयं उपस्थित होकर प्रतिनियुक्त निरीक्षी दंडाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष के समक्ष अपने शस्त्र एवं कारतूस का भौतिक सत्यापन करायें निर्धारित तिथि तक भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति को रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी।

जिलान्तर्गत थानावार भौतिक सत्यापन स्थल की सूची:-शेखपुरा थाना परिसर बरबीघा थाना परिसर अरियरी थाना परिसर चेवाड़ा थाना परिसर शेखोपुरसराय थाना परिसर, कोरमा थाना परिसर जयरामपुर थाना परिसर मेंहुस थाना परिसर करण्डे थाना परिसर, में 1 मार्च से 2 मार्च तक अनिवार्य रूप से करा लें।

Check Also
Close