[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
कैमूरदेशबिहारराज्य

कैमूर: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चों को दिया गया प्रशस्ति पत्र

कैमूर संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट 

कैमूर: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय,कैमूर में बुधवार 28 फ़रवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस -2024 का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं बिहार काउन्सिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में पाँच नवम्बर 2023 को कक्षा आठ एवं नौ के छात्र -छात्राओं के लिये आयोजित सर सीo वीo रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस -2024 प्रतियोगिता परीक्षा में जिला स्तर पर तृतीय से लेकर दशम स्थान प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि के साथ मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र दिया गया|

कक्षा आठ से तृतीय से लेकर दशम स्थान क्रमशः अभिजीत पटेल, रोशन कुमार सिंह, प्रभात पाल , नम्रता सिंह , मयंक गोंड, शौर्य प्रताप सिंह , रेहान अजमल एवं विभूति नारायण सिंह तथा कक्षा नौ से वंशिका पाण्डेय, अभिनव मौर्या, तेजस, आदित्य नारायण सिंह, अनमोल आनंद, पुरुषोत्तम अनंत, युवराज सिंह एवं हिमांशु कुमार को क्रमशः तृतीय से लेकर दशम स्थान प्राप्त किया |
मौके पर प्राचार्य डॉ. सुधीर वाई कुमार ने बच्चो को संबोधित करते हुए मार्गदर्शन किया और सफलता प्राप्त करने को लेकर प्रोत्साहित किया|

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य ने नोडल पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार दीक्षित, संस्थान के सह प्राध्यापक डॉ. रविश कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक डॉ. रजनेश कुमार, डॉ. जितेन्द्र कुमार दुबे, प्रो विवेक राज, प्रो अंकित कुमार सिंह एवं अन्य कर्मचारियों को धन्यवाद दिया| मौके पर सभी विभागाध्यक्ष, अन्य पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे|

Check Also
Close