बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
वैशाली: 18183/ 18184 टाटा-आरा-टाटानगर एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर टाटानगर और आरा के मध्य परिचालित की जा रही 18183/18184 टाटानगर-आरा-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार बक्सर तक करने का निर्णय लिया गया है । यह परिचालन विस्तार टाटानगर से दिनांक 08.03.2024 से खुलने वाली तथा बक्सर से दिनांक 09.03.2024 से खुलने वाली से प्रभावी होगा ।
दिनांक 08.03.2024 से टाटानगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18183 टाटानगर-आरा-बक्सर एक्सप्रेस टाटानगर से 08.15 बजे खुलकर 20.30 बजे आरा पहुंचेगी तथा यहां से यह 20.40 बजे खुलकर 20.52/20.54 बजे बिहिया, 21.04/21.06 बजे रघुनाथपुर, 21.18/21.20 बजे डुमरांव रुकते हुए 22.50 बजे बक्सर पहुंचेगी ।
वापसी में, दिनांक 09.03.2024 से गाड़ी सं. 18184 बक्सर-आरा-टाटानगर एक्सप्रेस बक्सर से 03.30 बजे खुलकर 03.44/03.46 बजे डुमरांव, 03.58/04.00 बजे रघुनाथपुर, 04.10/04.12 बजे बिहिया रुकते हुए 04.50 बजे आरा पहुंचेगी और वहां से 05.00 बजे खुलकर 17.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी ।
टाटानगर और आरा के बीच गाड़ी सं. 18183/18184 का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा