यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने उठाया एक और कदम
15283/84 मनिहारी-जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस समस्तीपुर मंडल के जानकीनगर, खजौली एवं पूर्णिया कोर्ट स्टेशनों पर रुकेगी

बिहार राज्य संवाददाता बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
वैशाली: द्वारा गाड़ी सं. 15283/15284 मनिहारी-जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस का समस्तीपुर मंडल के जानकीनगर, खजौली एवं पूर्णिया कोर्ट स्टेशनों पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
जानकीनगर स्टेशन –
1. दिनांक 12.03.2024 से 15283 मनिहारी-जयनगर जानकी एक्सप्रेस जानकीनगर स्टेशन 01.22 बजे पहुंचकर 01.24 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
2. दिनांक 11.03.2024 से 15284 जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस जानकीनगर स्टेशन 11.50 बजे पहुंचकर 11.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
खजौली स्टेशन –
1. दिनांक 12.03.2024 से 15283 मनिहारी-जयनगर जानकी एक्सप्रेस खजौली स्टेशन 09.50 बजे पहुंचकर 09.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
2. दिनांक 12.03.2024 से 15284 जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस खजौली स्टेशन 04.53 बजे पहुंचकर 04.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
पूर्णिया कोर्ट स्टेशन –
1. दिनांक 12.03.2024 से 15283 मनिहारी-जयनगर जानकी एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट स्टेशन 00.51 बजे पहुंचकर 00.53 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
2. दिनांक 11.03.2024 से 15284 जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट स्टेशन 13.21 बजे पहुंचकर 13.23 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।




















